The School Weekly 14th March 2022

News & Events
Board Practical for Classes X & XII, Final Exams for Class XI and Orals for rest of the school are going on. Students are putting in best of their efforts to perform on the academic front. Educators are supporting kids with their preparations with all possible resources. Admin Staff are working towards closing of the session 2021-22 and preparing for the New Session starting April 4th 2022.
दोस्ती
मित्र वही जो मुसीबत में काम आये! एक सच्चा मित्र वह होगा जो हर समय आपकी तरफ रहेगा। एक वास्तविक दोस्त आपके साथ हर समय आपको खुश करने के लिए रहता है। आपको अपने दोस्त का सदैव साथ देना चाहिए।दोस्ती को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। सच्चा दोस्त खोना खजाना खोने के समान है। और आप अपने खोए हुए धन को कभी नहीं पा सकते हैं। एक सच्चा दोस्त मुश्किल से आता है। तो ऐसे दोस्त की दोस्ती को अहमियत दें। सबसे बढ़कर, आपके दोस्त ने आपके लिए जो प्यार किया है, उसे पूरा करें। और अपने दोस्त को अपने दिल में एक विशेष स्थान दें।
ध्रुव सुथार / VII
कोरोना त्रासदी
इस कोरोना काल ने हमें कई तरह के सवालों और विचारों से रूबरू करवाया या यों कहे कि मानव जाति की आँखे खोलने को ही आया हैं। इस कठिन समय में हमने इंसानो के कई रूप देखे है। कुछ में मानवता की हद देखने को मिली और कहीं पर ये भी देखने को मिला कि अपने स्वार्थ के लिए लोग किस हद तक गिर सकते है।
अमीर हो या गरीब सब को एक जगह लाकर खडा कर दिया इस कोरोना ने । इंसानो ने यह सबक सीखा कि पैसा जिंदगी से अधिक अनमोल नहीं होता है । इस छोटे से वायरस ने ऐसा विकराल रूप दिखाया कि पूरे विश्व में संपूर्ण मानव समाज को कैद कर के रख दिया। जिस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो को बैठने की फ़ुरसत नहीं थी, वहाँ लोगों को महीनों तक घर में कैद होने को मजबूर होना पड़ा । यही तो वक्त था जब लोगों को समझ आया कि भागदौड़ में उन्होंने जिंदगी को कितना पीछे छोड़ दिया था । लोगों ने समझा कि परिवार और रिश्ते पैसों से कहीं ज्यादा अहम है ।
माना की कईं लोगों ने इस महामारी के दौर में अपनों को खोया है परंतु जिस तरह लोगों ने इस कठिन समय में सहयोग दिखाया है , उससे ये साबित कर दिया कि लोगों में आज भी इंसानियत जिंदा है, तभी तो हम इतना कठिन दौर पार कर पा रहे है । हर भारतीय उनके प्रशंसक है , बल्कि यों कहे कि एक बहुत बड़ा वर्ग उनका ऋणी है । चाहे वो मजदूरों को सही-सलामत रूप से घर पहुँचाना हो, गरीबो को अनाज उपलब्ध करवाना हो, नौकरी दिलवाना हो या अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की जरूरतों को पूरा करने का काम हो। वो हर जगह पीछे नहीं हटे । कईं सामाजिक लोगों ने आगे आकर , ना सिर्फ लोगों का हौंसला बढ़ाया बल्कि अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद की । वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी है जिन्होंने मानवता को शर्मशार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मौके का फायदा उठाया। अनाज से लेकर दैनिक जरूरत की चीजे हो या दवा से लेकर ऑक्सीजन, उन्होंने कालाबाजारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं समझ ही नहीं पाती कि किस तरह के है ये लोग, जिनमें इंसानियत नाम की कोई चीज ही नहीं है।
इसलिए ही कहा गया है कि प्रकृति से छेड़छाड़ न करो। कल तक तो पानी के पैसे चुका रहे थे , आज सांसे भी खरीदनी पड़ रही है । अब भी लोग नहीं समझे तो आने वाले समय में इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।            लिशा सुथार / VIII
दोस्ती
दोस्ती एक शुद्ध रिश्ता है, एक दोस्त दूसरे दोस्त के बिना अधूरा है। हर इंसान को अपनी भावना और परेशानी बताने के लिए एक दोस्त की जरूरत होती है। ये आपके ऊपर है कि आप दोस्ती कैसे निभाते हैं। आप दोस्त के सुख-दुख में उसका साथ दे सकते है , चाहे वो कितनी भी बड़ी मुसीबत में हों। अगर आपका दोस्त कोई गलती करें तो उसे माफ करना ही दोस्ती है। आपके दोस्त को आपके ऊपर भरोसा हों कि आप उसका गंभीर से गंभीर परिस्थिति में भी साथ देगें। हम अपनी जिंदगी में लाखों से मिलते है परन्तु हर कोई हमारा दोस्त नहीं होता। दोस्त भरोसा करके बनाना चाहिए। दोस्त हमें कभी पीठ पीछे वार नहीं करते। दोस्त को अपने भाई समान मानना चाहिए। दोस्ती दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होता है | ये वो रिश्ता होता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है | हर इंसान के जीवन में कुछ बहुत ख़ास दोस्त होते हैं जिनसे वो अपने दिल की हर बात साझा करते है | कहा जाता है कि वो इंसान दुनिया में सबसे अधिक गरीब होता है जिसके दोस्त नहीं होते | दोस्ती जीवन का वो रिश्ता होता है जो जीवन भर हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ रहता हैं | हर मुश्किल, हर परेशानी में दोस्त ही एक दूसरे का साथ निभाते हैं । सच्चा दोस्त वो है,जो कभी आपके रास्ते में आड़े नहीं आता है बल्कि वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है। व्यक्ति जो समस्या अपने परिवार के साथ भी नहीं बांट पाता वह मित्रता में दोस्तों को बड़े आराम से बता देता है। जिसके साथ हम जीवन के उत्साह, हर्ष, उल्लास, खुशी तथा शोक को बिना किसी तोड़ मरोड़ के साथ बांट सके वहीं व्यक्ति का सच्चा मित्र है। मित्र हमें हर बुरे कार्यों से बचाता है तथा जीवन के हर कठिनाई में हमारे साथ रहता है। आज हम इस पोस्ट में दोस्ती के ऊपर कुछ बेहतरीन विचार लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे।
धन्यवाद ।
नकुल राजपुरोहित / Vlll

Mathematics 
According to me Mathematics is an interesting subject which allows me to exercise my brain. Mathematics is a subject that can be improved with practice. It plays a very important role in our life. My Favorite topic in Mathematics is Algebra. 
There are some identities in Algebra which are useful in solving sums. 
1. (a+b)²=a²+2ab+b²
2. (a-b)²=a²-2ab+b²
3. (a+b) (a-b)=a²-b²
4. (x+a) (x+b)=x²+(a+b)x+ab
These identities helps us to solve our equation quickly
Hetal Vaishnav / VIII
Positive attitude
“The more you feed your mind with positive thoughts, the more you Can attract great things into your life”. 
Positivity is something that we all should include in our daily life that keeps us going through. Smiling more, worrying less ,more love, less hate all are the things that one will feel when he or she Learns to develop a positive attitude within themselves. In a busy world like today the idea of having a positive attitude is not considered important and hence it is left completely “Neglected”. There are many things that follow a positive attitude to build up and develop .The process is gradual but the results are amazing. Keeping a smile on your face matters a lot ,it keeps you happy and even the people around you. Greeting your seniors and even your juniors gives a sign of a positive attitude . What matters even more is using a proper language.  Keeping all those points in your mind would help you lead a happy and meaningful life with positive behavior.
Thank you
Vikram Choudhary / XI
 


Volume No. 507 Published by The Editorial Board: Mr Jitendra Suthar, Ms Swabhi Parmar, Ms Jyoti Sain, Mr Arvind Singh, Jatin Tripash, Pushpendra Singh Ranawat, Tamanna Solanki, Kritika Rajpurohit, Kanak Gehlot, Kunal Rajpurohit, Harshit Rajpurohit, Ronak Deora, Mohammad Anas.