News & Events
Humming bird Exam
The Hummingbird Olympiad Exam was conducted in the school in December 2022. A total of 111 students participated in this exam. Out of these, 24 students are selected for the Level 2 Exam, 21 students will receive Merit Certificate and 8 students have received Gold Medal for their performance in Level 1. All students have received their participation certificates. The level 2 Exam was conducted this week and the results will be announced in the last week of March.
Prerna Rathod / Headmistress(Junior Section)
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक धार्मिक त्यौहार है। इस दिन शिव भक्तों एवं शिव में श्रद्धा रखने वाले उपवास व्रत रखते हैं। शिवरात्रि का अर्थ है भगवान शिव की महान रात महाशिवरात्रि वह दिन है,जिस दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती से विवाह किया था ।सुबह-सुबह भक्त मंदिरों में पूजा करने जाते हैं।प्रार्थना में लोग हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय का नारे लगाते हैं। महाशिवरात्रि हिंदू कैलेंडर के फागुन महीने में आता है।यह त्योहार भारत में बहुत ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।इस दिन भगवान शिव का पानी , दूध पंचामृत और बेलपत्र आदि से अभिषेक करते हैं।
मानवीर सिंह / V
समय की अहमियत
'समय' यह शब्द देखने में बहुत छोटा लगता है लेकिन इससे पूरी दुनिया चल रही है। समय हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समय चीजों को भी ठीक कर सकता है चाहे बाहरी घाव हों या भावनाएं। समय हमारी दैनिक गतिविधियों को व्यवस्थित और संरचित करने की एक अच्छी आदत बनाने में हमारी मदद करता है। समय बीतने से कोई नहीं बच सकता। समय की कीमत और महत्व को सभी को समझना चाहिए। आज के दौर में हमारे पास ऐसे कईं उदाहरण हैं जो हम देखते हैं कि लोगों के पास समय नहीं है। लेकिन वे गलत हैं, वे समय का सम्मान नहीं कर रहे हैं। वे अपना समय सिर्फ सोशल मीडिया में या आज की दुनिया में किसी की नजरों में डूब कर बिताते हैं। बिना वजह किसी से एक घंटे तक बात करना, ऑनलाइन गेम खेलने में समय बर्बाद करना । हमें समय की कीमत समझनी चाहिए। समय निश्चित रूप से कीमती है क्योंकि हम सभी को हमारे जीवन में केवल एक निश्चित समय आवंटित किया जाता है, और इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम इसका बुद्धिमानी से उपयोग करें। जो लोग अपना काम समय पर करते हैं और समय की कीमत को समझते हैं और फिर उन्हें अपने जीवन से कभी शर्मिंदगी नहीं होती है। अंत में, मैं आपको बताना चाहूंगा कि बेहतर भविष्य के लिए सभी चीजों को समय पर लेने की क्षमता हर किसी में होनी चाहिए जिससे कि हम और अधिक कुशल हो जाएंगे। जितनी अधिक कुशलता से हम कार्य करेंगे, उतना ही अधिक समय हमारे पास भविष्य की परियोजनाओं के लिए बचेगा। यदि हम इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं को चारों ओर देखें तो हम देखेंगे कि इतिहास के सभी सफल व्यक्तियों ने समय का सदुपयोग किया। दुनिया के समृद्ध लोग समय के मूल्य के प्रति बहुत जागरूक हैं। इसलिए, हमें कभी भी अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और इसका सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए।
संकल्पित होकर समय का सम्मान करें और जीवन की ऊँचाईयों को प्राप्त करें। धन्यवाद।
सोमान्शु सिंह राठौड़ / VIII
स्वास्थ्य-धन
मनुष्य धन कमाने के लिए जीवनभर काम और मेहनत करता है। धन का हमारे लिए बहुत अधिक महत्त्व होता है परंतु धन को ही सब-कुछ मान लेना ठीक नहीं है। प्रायः हम अर्थात मनुष्य धन को इतना मूल्यवान समझते हैं कि कभी-कभी इसके न होने पर अथवा धन की कमी महसूस होने पर हमारे मन में तनाव भर जाता है। यह तनाव दिन-ब-दिन बढ़ता जाता है और इसका बुरा प्रभाव हमारी सेहत पर दिखने लगता है। तनावपूर्ण जीवन के नुकसान का जब हमें अहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हमारी इस नासमझ के कारण केवल पछतावा ही हाथ लगता है।
हमें यह समझना बेहद जरूरी है कि हमारा स्वास्थ्य धन से कईं गुना अधिक महत्वपूर्ण होता है। मनुष्य को चाहिए कि धन प्राप्ति की लालसा से बाहर निकलकर अपनी आवश्यकता पूर्ति के प्रयासों के साथ-साथ अपने अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। स्वास्थ्य के विषय में "पहला सुख निरोगी काया" की बहु प्रचलित उक्ति इसके महत्त्व को बताने के लिए पर्याप्त है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुनिया भर में करोडों लोग नित्य योग और व्यायाम करते देखें जा सकते है। इस तरह हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य-धन सब तरह के धन से अधिक महत्वपूर्ण होता है। अच्छे स्वास्थ्य के साथ सुखमय जीवन जी सकें इस हेतु प्रयास करें, नित्य-प्रति योग और व्यायाम करें। धन्यवाद।
खुशवीर बावल / VIII
A Visit to Our School Forest
My experience of visiting our school forest was very good. I saw a snake, its color was black and it was not poisonous. We learned something new. We clicked a picture and enjoyed it there. We saw a peacock having long feathers. I saw many pits of snakes, I saw shrubs, herbs, trees, and many birds there. There were many birds, some were flying and some were sitting on the trees. There are many types of trees like bamboo, coconut tree, and banyan tree. We have to be very careful while walking through the forest. It was a thundering experience at first but later I enjoyed it very much and was not ready to return. I saw there different species of birds which were very awesome and pleasant to see their old coordinated structure the sound of those beautiful birds echoed all over, making the jungle feel strange. The forest was full of trees and plants. It gives us a natural environment and gives shelter to birds and animals.
Dharvi Dave/ VII
Outdoor Art Sessions
When we shift play and art into nature, children have a different experience. They can use all their senses as a means of connecting and engaging with the natural world. In many cases, children are calmer and more at ease when in nature, and also when offered open-ended creative materials as they try to recreate it. Many times, when we work with children outside, we see them explore the materials in a way they wouldn't if they were indoors. This may be because when we are in nature, we feel a greater sense of freedom, and are more at ease. Our senses are awakened. Most importantly, children need experiences in nature to encourage their understanding of conservation through their appreciation of their natural environment.
Richa Sharma / Educator
Kabaddi
My favorite game is Kabaddi. It is an ancient and popular game in India. In this game, there are two teams of players. Both the teams stand across the line drawn in the field. A player from one team goes across the other team while saying kabaddi -kabaddi nonstop. If he fails to come back after touching the players of the other team, then the other scores one point. In this way, the team with the highest score is declared the winner. The popularity of the kabaddi game has increased with time. Thank you...
Gaurangini Rathore / IV
Fun Facts and Riddles
A man who was outside in the rain without an umbrella or hat didn’t get a single hair on his head wet. Why?
WONDER BOX
S.St - Sushruta is the father of surgery. 2600 years ago he and health scientists of his time conducted complicated surgeries like cesareans, cataracts, artificial limbs, fractures, urinary stones, and even plastic surgery and brain surgery. The usage of anesthesia was well-known in ancient India. Over 125 surgical equipment were used. Deep knowledge of anatomy, physiology, etiology, embryology, digestion, metabolism, genetics, and immunity is also found in many texts.
The answer to the Riddles
You walk into a room that contains a match, a kerosene lamp, a candle, and a fireplace. What would you light first?
Ans: The match
Credits
Coordinators: Jaya Bawal, Divyani Rao, Divyanka Ranawat
Reporters: Nalini Kunwar Lisha Soni, Ridhima Ojha, Meenakshi Sirvi, Mansi Chouhan
Photographers: Dhruv Parmar, Lakshya Raj Kanwar, Riya Vaishnav, Jaiwardhan Singh
Creative Writers: Jiyaraje Chouhan, Sanyogita Ranawat, Prachi Rao
Hobbyists: Lavishka Rathod, Divya Rathore, Pooja Sodha, Sanket Solanki, Abhilasha Mansion, Nehpal Singh
Editors: Mohita Solanki, Tanisha Malviya, Lavishka Rathore, Hetal Solanki
Resource Agents: Priya Vaishnav, Divya Rathore, Yuvraj Malawat
Educators in support: Ms. Bharti Rao, Mr. Krishan Gopal, Ms. Prerna Rathod Ms.Khushi Rao, Ms. Shivani Rao, Ms. Richa Solanki, Ms. Punita Chouhan
Volume No. 546 Published by The Editorial Board: Mr. Jitendra Suthar, Ms. Jyoti Sain, Mr. Chatra Ram Choudhary, Mr. Priyadarshan Singh.