The School Weekly 27th March 2023

News & Events
Final Assessments have finished for Primary, and Middle Sections,  PTM was conducted on Saturday, 25th March 2023. New Session will commence from Tuesday, 4th April 2023.
 
Graduation Ceremony 
To celebrate the progression and development of the students of pre-primary, The Fabindia School, Bali celebrated Graduation Day and applauded the young enthusiastic learners for their commendable performance in the session 2022-2023. The little Fabindians left everybody spellbound as they danced to tunes of some vibrant music displaying breathtaking colors with coordinated movements. The students expressed their gratitude by giving a speech.  A month-wise school report highlighting the activities that took place all year round was also shared by Ms. Pinky Chauhan. The Principal encouraged the little ones as they embarked on their journey toward knowledge and education. The little Fabindians were felicitated with graduation caps and report cards. The program culminated with the Vote of Thanks by the Headmistress, Ms. Prerna Rathod. 
It was a joyous and memorable day for the little ones and a proud moment for the parents and the mentors as they witnessed their children receiving their progress cards.
May God bless these tiny tots as they continue their education into the mainstream school!
Pinkee Chouhan/ Educator 

"शिक्षक-अभिभावक बैठक"
 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  की शैक्षणिक व्यवस्था में प्रतिवर्ष अप्रैल से मार्च तक शिक्षा-सत्र का संचालन किया जाता है। इसके अनुसार सत्र 2022-23 का यह अन्तिम महीना है और सत्र समापन को अग्रसर है। सीखने-सिखाने की इस प्रक्रिया में वर्षभर सतत् शिक्षण और मूल्यांकन किया जाता है। हाल ही में 20 मार्च को इस सत्र की वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के साथ ही, एक ओर सभी अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाएँ वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने में लीन हो गए तो दूसरी ओर सभी विद्यार्थी दिल थामें हुए अपने-अपने परिणामों के इन्तजार में। इन्तजार की घडियाँ समाप्त हुईं और 25 मार्च को इस सत्र 2022-23 की 'वार्षिक शिक्षक-अभिभावक बैठक' (PTM) आयोजित की गई। प्रातः विद्यालय आरंभ होने के साथ ही 'परीक्षा-परिणाम और शिक्षा के उन्नयन' के विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों और अभिभावकों में गहन चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। अभिभावक और उनके साथ आए छात्र-छात्राएँ परीक्षा-परिणाम देखकर बड़े उत्साहित रहें। समन्वय और मैत्रीपूर्ण चर्चाओं का यह कार्यक्रम बड़ा संतोषप्रद रहा।
व्यवहारिक जीवन को सरल और सफल बनाने में बचपन के संघर्ष और शिक्षा का विशेष योगदान होता है। औपचारिक शिक्षा वर्तमान की वैश्विक और अनिवार्य आवश्यकता बनी हुई है। बदलते वैश्विक परिदृश्य में, आगामी चुनौतियों का सामना करने और शिक्षा के व्यवहारिक उपयोग के विषय में, निरंतर व्यापक चिन्तन-मनन और नीति-निर्धारण किया जाता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निश्चय ही भविष्य निर्माण में 'मील का पत्थर' साबित होती है। नईं शिक्षा नीति 'NEP2020' में कौशल आधारित उपयोगी शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। यह शिक्षा नीति भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयोग साबित होगी। उगते सूरज की भाँति नवीन आशाओं और उमंग के साथ हमारे भविष्य के कर्णधार ये नन्हें परिंदे नित्य सफलता के झण्डे गाड़ते रहे और विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम और सफल बनें। सीखने की दिशा में नवीन सत्र में बड़े लक्ष्य बनाकर नईं ऊर्जा और पूर्ण मनोबल से जुटे रहें और नए कीर्तिमान स्थापित करें, इसी शुभकामनाओं सहित जय वीणापाणि, जय हिन्द।
छतरा राम चौधरी/ Educator

Career Counseling 
The students of Class X-XII and the Alumni had a career counseling session with Brigadier Vinod Dutta Sir, the Chief Executive Officer at The Career Navigator. He told us about the variety of careers in different subjects. He also briefly described NDA and its process of selecting students. He explained the qualities and strengths needed for becoming an Army Officer. We were honored to interact with them and learn so much from him. The lack of limited career opportunities can limit a child's skills and dreams but Sir told us about several other opportunities to choose from and make it our career. He told us to do what we love and to love what we do.
Riya Vaishnav/ Class XII


मेरा प्रिय खेल 
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है। खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी के पसंदीदा खेल अलग अलग होते है । मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है । क्रिकेट खेलने से  मेरे  शरीर में ताजगी बनी रहती है । खेलना सभी को  पसंद होता है । खेल सभी के स्वास्थय के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं । हर किसी को कोई ना कोई खेल पसंद होता है । किसी  को क्रिकेट  पसंद  होता है  तो किसी  को  फुटबॉल पसंद होता है। किसी को कबड्डी खेलना  बहुत अच्छा लगता है।
हिराज राठौड़/ कक्षा - चौथी अ
परीक्षा
परीक्षा आने पर हर कोई घबरा जाता है तो हम तो छोटे-छोटे बच्चे
हैं। परीक्षा का नाम सुनते ही हम सब भी घबरा गए फिर मम्मी ने समझाया कि हमारे जीवन में परीक्षा का बड़ा महत्व है।परीक्षा आने पर हम हमारा सारा ध्यान पढ़ने में लगा लेते हैं और उसी परीक्षा के पूरा हो जाने के बाद जो सुकून जो खुशी मिलती है उसका तो कहना ही क्या? वैसे देखा जाए तो परीक्षा होने से हमें यह पता चल जाता है कि हम किस विषय में सबसे अच्छे हैं और किस विषय में हमें ज्यादा ध्यान देना है । जिस विषय में हम कमजोर होते हैं उस पर ज्यादा ध्यान और काम करने के बाद हम सारे विषयों में अच्छे अंक ला सकते हैं और एक बार अगर हमारा मार्गदर्शन करने वाला शिक्षक अच्छा और सच्चा हो तो उस विद्यार्थी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उस विद्यार्थी का मार्गदर्शन करने वाला शिक्षक अगर हमारी कक्षा अध्यापिका ज्योति मैम जैसा होनहार सच्चा हो तो फिर डर कैसा ? हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक बहुत अच्छे से हम सबको पढ़ाते हैं। मैं अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों का धन्यवाद कहना चाहूॅंगी। मैं बहुत खुश हूॅं क्योंकि मेरी परीक्षा समाप्त हो चुकी है। वह मेरे सारे पेपर भी बहुत अच्छे हुए हैं।अब परीक्षा परिणाम के इंतजार में.......
राधिका परिहार
कक्षा-सातवीं(ब)
Fun Facts and Riddles
I am always hungry, I must always be fed. The finger I touch will soon turn red. What am I?

The answer to the Riddles
What has hands and a face, but can’t hold anything or smile?
Clock 
WONDER BOX
Science 
The strongest muscle in the human body is the masseter, which is used for chewing.
S. St. 
The oldest known written language is Sumerian, which dates back to around 4000 BC in ancient Mesopotamia.
Credits               
Coordinators: Jaya Bawal, Divyani Rao, Divyanka Ranawat 
Reporters: Nalini Kunwar Lisha Soni, Ridhima Ojha, Meenakshi Sirvi, Mansi Chouhan
Photographers: Dhruv Parmar, Lakshya Raj Kanwar, Riya Vaishnav, Jaiwardhan Singh
Creative Writers: Jiyaraje Chouhan, Sanyogita Ranawat, Prachi Rao
Hobbyists: Lavishka Rathod, Divya Rathore, Pooja Sodha, Sanket Solanki, Abhilasha Mansion, Nehpal Singh
Editors: Mohita Solanki, Tanisha Malviya, Lavishka Rathore, Hetal Solanki
Resource Agents: Priya Vaishnav, Divya Rathore, Yuvraj Malawat
Educators in support: Ms. Bharti Rao, Mr. Krishan Gopal, Ms. Prerna Rathod  Ms.Khushi Rao, Ms. Shivani Rao, Ms. Richa Solanki, Ms. Punita Chouhan

Volume No. 551 Published by The Editorial Board: Mr. Jitendra Suthar, Ms. Jyoti Sain, Mr. Chatra Ram Choudhary,  Mr. Priyadarshan Singh.

 

Listen to the story