News & Events
Holi Celebration in Pre-Primary Section
Wednesday, 12th March: The School's Pre-Primary Section celebrated the Holi festival enthusiastically. The teachers began the event by telling the children the story of Holi Dahan, which the children listened to attentively and enjoyed thoroughly.
After the storytelling session, the children eagerly participated in the Holi celebration. They applied colours to one another and embraced each other, fostering the spirit of camaraderie and friendship. The teachers also joined the celebration, dancing with the children and reveling in the festivities. This joyful atmosphere helped create lifelong memories for the students.
मित्रता
जीवन में मित्र होना परमावश्यक है। कहा गया है कि 'अमित्रस्य कुत: सुखम् ' अर्थात् जीवन में मित्र होना चाहिए। अब प्रश्न उठता है कि मित्र कैसा होना चाहिए। आचार्य रामचंद्र शुक्ल लिखते है कि खाने पीने, सैर सपाटा करने या हंसी मजाक करने के लिए कई लोग आसानी से मिल जाएंगे पर सुहृद मित्र आसानी से नहीं मिलेगा। फूहड़ मजाक में हमारे साथ हंसे या हमारा यू ही साथ दे वह सच्चा मित्र नहीं हो सकता। बुराई से बुराई का मेल जल्दी हो जाता है ऐसे में बुरे लोग मित्र बन जाए तो इसमें आश्चर्य की कोई आवश्यकता नहीं। कभी कभी बुराई, अच्छाई को भी मित्र बनकर अपने जैसा बना लेती है। अच्छा व्यक्ति सोचता है, मैं साथ रहूँ तो कोई असर नहीं होगा। परन्तु बुरी आदतें धीरे धीरे कब पैर जमा लेती हैं पता ही नहीं चलता और जाने अनजाने हम उसका शिकार बन जाते हैं। यदि हमारे भीतर ऐसी प्रतिभा है कि मित्र को बुरी आदतों से छुड़ा लेंगे तो ठीक है आप अपने प्रयास जारी रख सकते हैं किंतु यदि मित्र की बुरी आदतों में परिवर्तन लाने की क्षमता नहीं है तब उस मित्र से दूरियां बना लेनी चाहिए। क्योंकि ऐसे मित्र हमारे भविष्य वरण में बाधक बन सकते हैं। मित्रता की बात की जाए और कृष्ण सुदामा, कर्ण दुर्योधन का संदर्भ न दिया जाए ऐसा तो हो नहीं सकता। कृष्ण सुदामा की मित्रता का मोल अलग ही है हम चर्चा करेंगे कर्ण और दुर्योधन की मित्रता का। निस्संदेह दोनों ने अपनी मित्रता बड़े व्यावहारिक रूप से प्रदर्शित की किंतु बुराई यानी दुर्योधन की मित्रता कर्ण के जीवन को लील गई। ये भी उचित है कि मित्र की मदद करते हुए प्राण चले जाएं तो कोई शोक का विषय नहीं और भी कई ऐसे उदाहरण होंगे जिसमें मित्र के लिए प्राण दिए। किंतु यहाँ कर्ण ने बुराई को बचाने और अच्छाई को खंडित करने की चेष्टा की। ऐसे में उसका पतन निश्चित था, चाहे भले वह कितना ही बड़ा महारथी क्यों न हो। हम बाजार से कोई सामान्य वस्तु भी खरीदते है तो अच्छी तरह से देखभाल कर खरीदते है। यह वस्तु जीवन भर साथ नहीं रहेगी फिर भी पूर्ण निश्चिंत होने पर ही खरीदते है। परन्तु जो मित्रता जीवन भर रहने वाली है उसके लिए कुछ भी चिंतन आवश्यक नहीं समझते! मित्र दृढ़चित्त, सत्य संकल्प, मृदुल और पुरुषार्थी होना चाहिए।जिनकी आत्मा अपने इन्द्रिय-विषयों में ही लिप्त है; जिनका हृदय नीचाशयों और कुत्सित विचारों से कलुषित है, ऎसे नाशोन्मुख प्राणियों को दिन-दिन अन्धकार में पतित होते देख कौन ऎसा होगा जो तरस न खायेगा? उसे ऎसे प्राणियों का साथ न करना चाहिए। अत: हृदय को उज्ज्वल और निष्कलंक रखने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि बुरी संगत से बचो। यही पुरानी कहावत है कि-
'काजर की कोठरी में, कैसो हू सयानो जाय।
एक लीक काजर की, लागिहै, पै लागिहै।।'
कृष्ण गोपाल / हिंदी विभागाध्यक्ष
विचारधारा का महत्त्व
सामाजिक जीवन या यों कहे कि सार्वजनिक जीवन में हमें नित नये-नये अनुभव होते है। किसी व्यक्ति से भेंट या वार्तालाप के दौरान कभी-कभी हमें अप्रत्याशित व्यवहार देखने को मिलता है और ऐसा न केवल मानव बल्कि अन्य प्राणियों में भी होता है। जैसे कि हमारे साथ घुल-मिल कर जीने वाला एक प्राणी जो अपनी अद्वितीय निष्ठा के लिए जाना जाता है, जिसे हम 'श्वान' कहते है। श्वान कभी-कभी किसी राहगीर की ओर भौंकते हुए या वाहनों के पीछे भागते हुए देखा जाता है , चाहे वह परिचित हो या अपरिचित। भले ही हमने उसे कभी छेड़ा भी न हो, तो फिर ऐसा क्यों होता है? एक छोटे से दृष्टांत से समझते है। एक गाँव में एक धनी व्यक्ति रहता था जिसका पूरे गाँववासी आदर करते थे और मेलजोल बनाए रखते थे। एक दिन सवेरे वह अपने मकान के बाहरी चबूतरे पर बैठे-बैठे हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे कि एक किसान वहाँ से गुजरा। किसान ने सोचा कि उस धनिक से मेल-मिलाप बढ़ाना चाहिए, इसी भाव से अभिवादन में कहा- " सेठ जी हुकम विराजें हो क्या?" तपाक से जवाब मिला- " विराजें नहीं तो तेरे लिए मर जाए क्या?" बेचारा किसान इस अप्रत्याशित व्यवहार से सहम गया। कुछ सोचने लगा तभी उस धनिक का बच्चा वहाँ आ गया। किसान ने सोचा इस बहाने सेठ से कुछ देर बातचीत हो जाएगी तो अपनापन दिखलाते हुए बोला- "सेठजी हुकम! ये बाबू साहब आपके है क्या?" जवाब मिला- "आपके नहीं तो तुम्हारे बाप के है क्या, पूछता है, हूँ!" किसान हैरान था, समझ नहीं पाया परंतु वहाँ से चले जाना उचित समझा तो सेठ से बोला- "अच्छा, चलता हूँ सेठ जी"। उसी तेवर में सेठ बोला- " जा- जा, तेरी हो जो कर लेना।" किसान इस अटपटे व्यवहार के बारे में सोचते हुए चलता बना। सोचें! ऐसा क्यों हुआ होगा? दरअसल उस वक्त वह धनिक किसी नकारात्मक सोच में उलझा हुआ था अतः वह अनुचित व्यवहार कर रहा था। प्रायः हम ऐसी स्थितियों से टकराते है। सोचें ऐसा क्यों होता है? हमारा मन-मस्तिष्क सुबुद्धि और कुबुद्धि इन दो मनोवृत्तियों के सहारे कार्य करता है। जिस समय हम जैसे विचारों में उलझे हुए होते है, हमारा आचरण भी वैसा ही प्रकट होता है। हम सभी को खासकर युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है कि हमारी विचारधारा हमारे आचरण की और हमारे जीवन की दिशा तय करती है। अगर जीवन को श्रेष्ठ और आदर्श बनाने की चाह हो तो लगातार सद्संगति में रहें और सद्साहित्य पढें जिससे कि सुबुद्धि का पक्ष सुदृढ़ हो सकें। लगातार सकारात्मक विचारों का अनुचरण करें।
छतराराम चौधरी / Educator
Dedication
Dedication is the driving force behind every great achievement. It is the commitment and hard work we put into our goals despite challenges. Even the most talented people may not succeed without dedication, while an average person with strong dedication can achieve greatness.
Dedication teaches us important moral values like patience, perseverance, and hard work. When we are dedicated, we learn the value of time and effort. It teaches us discipline, responsibility, and the importance of never giving up. History has shown that all successful people, from scientists to athletes, have achieved success through their dedication.
For example, Thomas Edison failed thousands of times before inventing the light bulb, but his dedication kept him going. Similarly, athletes like Cristiano Ronaldo and Serena Williams train for hours daily, proving that success is not just about talent but about dedication and hard work.
Dedication is the foundation of success. It helps us stay focused, work hard, and overcome obstacles. No matter what challenges come our way, if we stay dedicated, success will follow. So, let’s commit to our goals, stay dedicated, and never give up because dedication turns dreams into reality.
Praveen Tiwari / Educator
Facts
1. Trees Can Communicate with Each Other
2. Starfish don’t have bodies.
3. Insects can at least fly up to 3.25 km above sea level..
4. Animals can be allergic to humans.
5. You don't like the sound of your own voice because of the bones in your head.
Riddles
1. Riddle: What gets wet while drying?
Answer: A towel
2. Riddle: I have branches, but no fruit, trunk, or leaves. What am I?
Answer: A bank
3. Riddle: What has many keys but can’t open a single lock?
Answer: A piano
4. Riddle: I’m light as a feather, yet the strongest person can’t hold me for five minutes. What am I?
Answer: Your breath
5. Riddle: If you’ve got me, you want to share me; if you share me, you haven’t kept me. What am I?
Answer: A secret
Jokes
1. What has ears but cannot hear? A cornfield.
2. A plane crashed in the jungle, and every single person died. Who survived? Married couples.
3. What social events do spiders love to attend? Webbings.
4. What did one pickle say to the other? Dill with it.
5. What did one math book say to the other? "I've got so many problems."
Credits
Editorial In-charge: Anshuman Singh
Chief Editors: Leesha Suthar, Tamanna Solanki.
Interview Reporters: Siddhi Solanki, Vijita Solanki, Aaradhya Champawat, Mohita Solanki.
Event Reporters: Bhumika Rathore, Tanya Tripash.
Photographers: Suman, Tanishka Suthar, Tiya Sompura, Kesar Sompura.
Article: Priya Vaishnav, Abhilasha Mansion, Chelsi Rao, Hetal Vaishnav.
Fun facts /Riddles / Jokes: Vanshika Singh, Yashi Soni.
Volume No. 628 Published by The Editorial Board: Mr. Jitendra Suthar, Ms. Tejal Soni, Mr. Krishna Gopal Dave