The School Weekly 24th March 2025

 News & Events 
 दर्श विद्यार्थी 
वि‌द्यार्थी जीवन मनुष्य के भावी जीवन का निर्माण काल है। विद्यार्थी काल का उद्देश्य मात्र विद्या प्राप्त करना ही नहीं वरन शारीरिक, मानसिक और आत्मिक सब प्रकार से उन्नति करना है। इन सबकी प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम, सच्ची लगन, सच्चरित्रता तथा एकाग्रता की आवश्यकता होती है। आदर्श विद्यार्थी का चरित्र श्रेष्ठ होना चाहिए। उसे आत्मसंयमी होना चाहिए।
विद्या मनुष्य को विनम्र बनाती है और नम्रता ही योग्यता लाती है। आदर्श विदयार्थी को अहंकार से सदा बचना चाहिए। उसे मधुरभाषी और सत्यवादी होना चाहिए। शिक्षा विदयार्थी को स्वावलंबी और तपस्वी बनाती है तथा उसमें धैर्य पैदा करती है। आदर्श विदयार्थी को 'किताबी कीडा' न बनकर नियमित रूप से खेल या व्यायाम में भी भाग लेना चाहिए तथा पत्र-पत्रिकाओं और श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। इससे बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो जाता है। अपने सभी कार्यों को नियमित समय पर नियम से करना ही आदर्श छात्र के गुण हैं। आज का विद्यार्थी ही कल देश का कर्णधार होगा।
Manisha Dave / Educator
 Respect 
Respect means treating others with kindness, consideration, and dignity. Everyone deserves respect regardless of their background. This includes parents, teachers, friends, colleagues, brothers, sisters, all elder and younger ones. Respect can be shown by listening attentively, valuing others' opinions, being honest, not bullying, and not telling lies. Respect means trusting others. If you give respect to others, then others will also respect you. As a student, for you, respect means listening to teachers, doing homework, not fighting or cheating, working hard, studying, and getting good marks in exams. By doing this, you will show your respect towards your teachers and parents.
Prerna Rathod / Headmistress
 Trust: The Foundation of Success 
Trust is both delicate and powerful. It is an invisible force that binds relationships and strengthens character. It is the cornerstone of friendships, leadership, and progress. Yet, the most vital trust is self-trust.
Trusting oneself is the key to confidence and resilience in a world filled with opinions and expectations. Mistakes should be seen as lessons, not failures. When we trust our abilities, we no longer seek constant approval but instead stand tall, take risks, and carve our paths.
Trust yourself first, and the world will follow
Tejpal Singh / Educator
 कहानी: "घबराओ नहीं, सब ठीक होगा" 
एक छोटे से गाँव में एक बच्चा था, जिसका नाम अर्जुन था। अर्जुन पढ़ाई में बहुत मेहनत करता था, लेकिन उसे हमेशा परीक्षा के समय घबराहट होती थी। परीक्षा के दिन करीब आते ही उसकी नींद उड़ जाती, उसका मन घबराने लगता, और वह सोचता, "क्या मैं सब कुछ याद कर पाऊँगा?" वह सोचता कि अगर परीक्षा में अच्छा न कर पाया तो क्या होगा?
अर्जुन की माँ ने उसे देखा और एक दिन उसे अपने पास बुलाया। "अर्जुन, तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है। तुम मेहनत कर रहे हो, और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। परीक्षा सिर्फ एक अवसर है अपने ज्ञान को दिखाने का, यह तुम्हारी क्षमता को परखने का एक तरीका है।"
अर्जुन ने कहा, "लेकिन माँ, मुझे डर लगता है। अगर मुझे कुछ याद नहीं आया तो?"
माँ मुस्कुराईं और बोलीं, "अर्जुन, तुमने अब तक जो भी सीखा है, वह तुम्हारे दिमाग में है। परीक्षा का मतलब यह नहीं है कि तुम सब कुछ ठीक से याद करो, बल्कि यह है कि तुम जो जानते हो, उसे सही तरीके से समझकर दिखाओ। घबराना सिर्फ तुम्हारा ध्यान भटकाएगा। याद रखो, शांति और आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर तुम शांत रहोगे, तो तुम्हारी सोच और भी स्पष्ट होगी।"
अर्जुन ने माँ की बातों को ध्यान से सुना। परीक्षा के दिन जब वह पेपर देने गया, तो पहले उसने गहरी साँस ली, और अपनी माँ की बात याद की, "घबराओ नहीं, सब ठीक होगा।" उसने धीरे-धीरे और सोच-समझकर हर सवाल का उत्तर दिया। नतीजा यह हुआ कि वह परीक्षा में अच्छे अंक लाया, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह थी कि उसने आत्मविश्वास और शांति के साथ परीक्षा दी थी।
उसकी माँ ने फिर से उसे गले लगाते हुए कहा, "देखा अर्जुन, जब तुमने घबराया नहीं, तो तुमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। घबराने से कुछ नहीं होता, पर शांति से काम करने से सफलता जरूर मिलती है।"
इस कहानी से हम यह सीख सकते हैं कि बच्चों को परीक्षा के दिनों में घबराने की बजाय शांति और आत्मविश्वास से काम लेना चाहिए। घबराहट सिर्फ मानसिक दबाव को बढ़ाती है, जबकि आत्मविश्वास और सही दृष्टिकोण से बच्चों को बेहतर परिणाम मिलते हैं।
ज्योति सेन / Educator
 Facts 
1. You remember more dreams when you sleep badly. 
2. You could sweat when you're anxious to alert others. 
3.  'New car smell' is a mix of over 200 chemicals.
4. You inhale 50 potentially harmful bacteria every time you breathe.
5. Our dead cells are eaten by other cells in our body.
 Riddles 
1. Riddle: What has words but never speaks?
Answer: A book
2. Riddle: What is cut on a table but is never eaten?
Answer: A deck of cards
3. Riddle: What kind of band never plays music?
Answer: A rubber band
4. Riddle: What can you catch but not throw?
Answer: A cold
5. Riddle: What has many teeth but can’t bite?
Answer: A comb



 Credits 
 Editorial In-charge: Anshuman Singh
 Chief Editors: Leesha Suthar, Tamanna Solanki.
 Interview Reporters: Siddhi Solanki, Vijita Solanki, Aaradhya Champawat, Mohita Solanki.
 Event Reporters: Bhumika Rathore, Tanya Tripash.
 Photographers: Suman, Tanishka Suthar, Tiya Sompura, Kesar Sompura.
 Article: Priya Vaishnav, Abhilasha Mansion, Chelsi Rao, Hetal Vaishnav.
 Fun facts /Riddles / Jokes: Vanshika Singh, Yashi Soni.


 Volume No. 629 Published by The Editorial Board: Mr. Jitendra Suthar, Mr.   Krishna Gopal Dave